Kochi Mumbai Air India Flight: लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ फटे तीन टायर

- Pradeep Sharma
- 21 Jul, 2025
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला। कोचीन से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गई। घटना के दौरान विमान के तीन टायर एक साथ फट गए, जिससे रनवे पर इमरजेंसी स्थिति बन गई। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Kochi Mumbai Air India Flight: मुंबई। कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार सुबह लैंडिंग के दौरान फिसल गई। इसके चलते विमान रनवे से बाहर निकल गया और उसके तीन टायर फट गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि खराब मौसम के कारण ही यह हादसा हुआ और मौके पर फिसलन की स्थिति थी। हालांकि लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही। यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित रहे।
Kochi Mumbai Air India Flight: इस मामले में एयर इंडिया की ओर से भी बयान जारी किया गया है। एयरलाइन कंपनी ने बताया, '21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से उड़ान भरकर मुंबई आने वाली फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई। इसका कारण भारी वर्षा के कारण हुई फिसलन थी। एयरक्राफ्ट की लैंडिंग सुरक्षित गेट पर हुई। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स आसानी से उतरे।
Kochi Mumbai Air India Flight: फिलहाल एयरक्राफ्ट को चेकिंग के लिए हवाई यात्रा से दूर कर दिया गया है। यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।' इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर कुछ देर तक चहल पहल बनी रही। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम को भी बुलाया गया था।
Kochi Mumbai Air India Flight: बता दें कि जहां हादसा हुआ वह मुंबई एयरपोर्ट का 09/27 प्रमुख रनवे है। अब उसके स्थान पर 14/32 को ऐक्टिव किया गया है। फिलहाल विमान को उड़ान सेवाओं से दूर किया गया है और उसकी चेकिंग की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद ही उसे वापस लाया जाएगा।