John Cena Retires from WWE: नम आंखों से जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, खत्म हुआ दो दशक का सुनहरा दौर, 17 बार रहे वर्ल्ड चैंपियन
John Cena Retires from WWE: नई दिल्ली। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के इतिहास में रविवार की रात एक भावनात्मक अध्याय के रूप में दर्ज हो गई, जब 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने अपने पेशेवर रेसलिंग करियर का आखिरी मुकाबला लड़ा। ‘सैटरडे नाइट मेन इवेंट’ में हुए इस मुकाबले में सीना को ‘द रिंग जनरल’ गुंथर के खिलाफ सबमिशन के जरिए हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनका दो दशक से ज्यादा लंबा शानदार सफर समाप्त हो गया।

John Cena Retires from WWE: वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना में जैसे ही जॉन सीना अपने मशहूर थीम सॉन्ग ‘माई टाइम इज नाउ’ पर रिंग में उतरे, पूरा स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा। यह सीना की आखिरी रिंग एंट्री थी, जिसने फैंस को भावुक कर दिया। रिंगसाइड पर कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, आरवीडी, केविन ओवेन्स और सैमी जेन जैसे दिग्गज मौजूद थे, जिन्होंने इस पल को और यादगार बना दिया।
The GOAT.
There will never be another John Cena! 🥹 pic.twitter.com/8dT8jUQjma
John Cena Retires from WWE: मैच की शुरुआत से ही गुंथर ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और सीना पर लगातार दबाव बनाए रखा। हालांकि, सीना ने अपने सिग्नेचर मूव्स फाइव नकल शफल और एटिट्यूड एडजस्टमेंट से जोरदार वापसी की। एक समय ऐसा लगा कि ‘सुपर सीना’ एक बार फिर जीत दर्ज करेंगे, लेकिन गुंथर ने हर चुनौती का जवाब दिया।

John Cena Retires from WWE: मुकाबले के अंतिम क्षणों में गुंथर ने स्लीपर होल्ड लगाया, जिससे सीना बच नहीं सके और उन्हें टैप आउट करना पड़ा। करीब 20 वर्षों में यह पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में हार मानते हुए नजर आए। हार के बावजूद फैंस ने खड़े होकर अपने हीरो को सलाम किया। इस मुकाबले के साथ जॉन सीना का WWE करियर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनकी विरासत हमेशा रेसलिंग की दुनिया में जिंदा रहेगी।
John Cena Retires from WWE: 17 बार रहे वर्ल्ड चैंपियन
जॉन सीना के रेसलिंग करियर के आंकड़े उनकी महानता खुद बयां करते हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 2320 मुकाबले लड़े, जिनमें से 1818 में जीत दर्ज की, जबकि 444 मुकाबले हारे और 58 मैच ड्रॉ रहे। इस तरह उनका जीत प्रतिशत 78.4 रहा। WWE में सीना ने PPV और PLE इवेंट्स मिलाकर 178 मुकाबले खेले, जिनमें 102 में जीत हासिल की। वह रिकॉर्ड 17 बार वर्ल्ड चैंपियन बने।

