Jhalawar School Accident : वसुंधरा राजे ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, सौंपा नौकरी का ऑफर लेटर

- Rohit banchhor
- 26 Jul, 2025
उन्होंने 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मकान निर्माण के लिए अतिरिक्त 1 लाख रुपये की घोषणा की।
Jhalawar School Accident : झालावाड़। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालावाड़ के पिपलोदी गांव का दौरा कर सरकारी स्कूल की छत गिरने से मारे गए सात बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। अपने बेटे और झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के साथ पहुंचीं राजे ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतक भाई-बहन कन्हा और मीना के पिता को संविदा नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा। उन्होंने 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मकान निर्माण के लिए अतिरिक्त 1 लाख रुपये की घोषणा की।
25 जुलाई को मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव में स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल की छत ढहने से सात बच्चों की मौत हो गई थी और 27 अन्य घायल हुए थे, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बनी हुई है। राजे ने मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती घायल बच्चों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मीडिया से बातचीत में राजे ने कहा, “यदि शिक्षा विभाग ने जर्जर भवन को पहले चिह्नित कर बच्चों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।” उन्होंने शिक्षा विभाग से राज्य के सभी स्कूल भवनों का सर्वेक्षण कराने और जर्जर इमारतों में पढ़ रहे बच्चों को तत्काल सुरक्षित स्कूलों में भेजने की मांग की। राजे ने मानसून के दौरान असुरक्षित संरचनाओं को ध्वस्त करने और नए, आधुनिक भवनों के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
राजे ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और प्रत्येक परिवार को एक संविदा नौकरी की घोषणा की है। साथ ही, भविष्य में बनने वाले स्कूलों की कक्षाओं का नाम मृतक बच्चों के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने गांव में शिक्षा और राशन जैसी मूलभूत समस्याओं के स्थायी समाधान का आश्वासन दिया और एक समीक्षा बैठक की घोषणा की।