Japan Earthquake: जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप, 10 फीट तक ऊंची सुनामी का अलर्ट जारी
Japan Earthquake: टोक्यो। जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर सोमवार सुबह 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद पूरे तटीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत से करीब 80 किलोमीटर दूर समुद्र में था, जिसकी गहराई लगभग 50 किलोमीटर दर्ज की गई। झटकों के तुरंत बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बड़े पैमाने पर सुनामी अलर्ट जारी करते हुए आओमोरी और होक्काइडो के तटीय इलाकों में 10 फीट तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई है।
Japan Earthquake: अधिकारियों ने समुद्र किनारे रहने वाले सभी लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
Japan Earthquake: पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने भी चेतावनी जारी कर कहा कि भूकंप से उत्पन्न खतरनाक समुद्री लहरों का प्रभाव जापान ही नहीं, बल्कि रूस के तटीय इलाकों पर भी पड़ सकता है। भूकंप के केंद्र से 1,000 किलोमीटर तक के दायरे में मौजूद किसी भी तटवर्ती क्षेत्र में सुनामी का खतरा बना हुआ है।
Japan Earthquake: हाल के वर्षों में दुनिया के कई देशों म्यांमार, तुर्की, अफगानिस्तान आदि में आए विनाशकारी भूकंपों ने हजारों लोगों की जान ली है। ऐसे में जापान में आए इस तेज झटके ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
Japan Earthquake: जापान में भूकंप की घटनाएं बार-बार इसलिए होती हैं क्योंकि यह प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है एक ऐसा क्षेत्र जहां टेक्टोनिक प्लेटों की लगातार हलचल होती रहती है। 2011 में इसी क्षेत्र में आए भयंकर भूकंप और सुनामी ने भारी तबाही मचाई थी। फिलहाल जापानी प्रशासन अलर्ट मोड पर है और तटीय इलाकों में रहने वालों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

