IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें प्लेइंग 11
IND vs SA 2nd T20I: नई दिल्ली: मुल्लांपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले मैच में मिली जोरदार जीत के बाद 1-0 से बढ़त बनाए हुए है और अब इस बढ़त को मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरी है।
IND vs SA 2nd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कटक में खेले गए पहले मैच में भारत ने 175/6 का मजबूत स्कोर बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराया था। उस मैच में हार्दिक पांड्या ने 50 रन की शानदार पारी खेलने के साथ एक विकेट भी लिया था और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। टीम को इस मुकाबले में भी उनसे उम्मीदें होंगी।
IND vs SA 2nd T20I: उपकप्तान शुभमन गिल पर भी खास नजरें रहेंगी, जो कटक में मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए थे। गिल अभी तक टी20 फॉर्मेट में निरंतर प्रदर्शन देने में संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए चिंता का विषय बनी हुई है।
IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं और मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी। मुल्लांपुर का महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रोमांचक भिड़ंत के लिए तैयार है।
IND vs SA 2nd T20I: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।

