Breaking News
:

IND vs SA 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, सीरीज 1-1 से बराबर, अब विशाखापट्टनम में होगा निर्णायक मुकाबला

IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें भारत ने 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड चेज करते हुए जीत अपने नाम कर ली। अब सीरीज का फैसला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होने वाले आखिरी मैच में होगा।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद टीम की पारी ने गति पकड़ी जब विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। ऋतुराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 83 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोहली ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 93 गेंदों में 102 रन ठोके और वनडे में अपना 53वां तथा अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक जमाया।


वॉशिंगटन सुंदर मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (नाबाद 66) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 24) ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर भारत को 358 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यान्सेन ने 2 विकेट, जबकि लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने एक-एक विकेट चटकाया। 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही।


टीम ने 26 रन पर क्विंटन डिकॉक (8) का विकेट गंवा दिया। कप्तान तेम्बा बावुमा ने टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन 48 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में 34 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को गति दी। वहीं, मध्यक्रम में एडन मार्करम ने एंकर की भूमिका निभाते हुए 98 गेंदों में शानदार 110 रन ठोके और मैच को पूरी तरह साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। आखिर में मैथ्यू ब्रीत्ज़की ने 64 गेंदों में 68 रन बनाकर मैच को आसान कर दिया। हालांकि मार्को यान्सेन दो रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन तब तक साउथ अफ्रीका जीत की ओर बढ़ चुका था।


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की संयमित और आक्रामक रणनीति ने भारत का विशाल स्कोर भी हल्का साबित कर दिया और टीम ने वनडे इतिहास में भारत के खिलाफ एक और बड़ी रनचेज़ दर्ज कर ली। रांची और रायपुर दोनों जगह पहले बल्लेबाजी के बावजूद हार का सामना करने के बाद अब भारतीय टीम आखिरी वनडे में मजबूत वापसी करना चाहेगी। 6 दिसंबर का मुकाबला निर्णायक होगा और दोनों टीमों के बीच सीरीज की विजेता का फैसला वहीं होगा। सीरीज 1-1 से बराबर है, ऐसे में विशाखापट्टनम में भारी रोमांच देखने को मिलेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us