Imran Khan Health Update: इमरान खान जिंदा हैं, जेल में मिली बहन, तबीयत ठीक है, लेकिन..., बताया जेल में कैसा है पूर्व पीएम का हाल
- Pradeep Sharma
- 02 Dec, 2025
Imran Khan Health Update: इस्लामाबाद/रावलपिंडी। पाकिस्तान में इस समय इमरान खान की सेहत को लेकर पब्लिक सड़क पर बैठी है। इस बीच अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मंगलवार को उनकी बहन
Imran Khan Health Update: इस्लामाबाद/रावलपिंडी। पाकिस्तान में इस समय इमरान खान की सेहत को लेकर पब्लिक सड़क पर बैठी है। इस बीच अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मंगलवार को उनकी बहन डॉ उजमा खान ने मुलाकात की और हालचाल जाना। जेल के बाहर भारी हंगामे और प्रदर्शन केे बीच जेल प्रशासन ने मुलाकात के लिए बहन को जेल के अंदर बुलाया था।
Imran Khan Health Update: जेल से बाहर आने के बाद डॉ उजमा खान ने कहा कि इमरान खान जिंदा हैं। उनकी तबीयत भी ठीक है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार टॉर्चर कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि इमरान खान को अकेले कैद में रखा गया है। उन्हें लगातार मानसिक रूस से प्रताड़ित किया जा रहा है।
Imran Khan Health Update: बता दें कि इमरान खान की तीन बहनें और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पिछले कई दिनों से उनसे मुलाकात की इजाजत दिलाने के लिए अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच PTI ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट और अदियाला जेल के बाहर नए सिरे से जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।
Imran Khan Health Update: इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक रावलपिंडी और इस्लामाबाद में बड़े स्तर पर सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनों को देखते हुए पाकिस्तानी प्रशासन ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी है और हर तरह की सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।
Imran Khan Health Update: पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर रावलपिंडी डॉ हसन वकार चीमा ने पंजाब संशोधन अधिनियम 2024 के तहत धारा 144 को 1 से 3 दिसंबर तक लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों की कोई भी सभा, मीटिंग, धरना, रैली, जुलूस, प्रदर्शन या इसी तरह की कोई गतिविधि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

