Gaza : गाजा में भूख से जूझती भीड़ पर चली गोलियां, इजराइली हमले में 25 की मौत, सौकड़ों घायल

Gaza : गाजा पट्टी। इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच मंगलवार तड़के गाजा पट्टी में एक और भीषण नरसंहार ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया। इजराइली सेना और ड्रोनों ने मध्य गाजा में खाद्य सहायता ट्रकों का इंतजार कर रही भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 146 फलस्तीनी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले ने पहले से ही त्रस्त गाजा के नागरिकों की पीड़ा को और बढ़ा दिया है।
ट्रकों के इंतजार में थी भीड़, आ गया मौत का साया
घटना गाजा के वादी गाजा इलाके में सलाह अल-दीन रोड पर हुई, जहां नुसेरात शरणार्थी शिविर के लोग खाद्य सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही लोग ट्रकों की ओर बढ़े, टैंकों और ड्रोनों से गोलीबारी शुरू हो गई।
“यह नरसंहार था” – चश्मदीद
एक प्रत्यक्षदर्शी अहमद हलावा ने बताया, “यह एक सीधा नरसंहार था। टैंक और ड्रोन पहले लोगों पर नजर रखे हुए थे और जैसे ही लोग आगे बढ़े, फायरिंग शुरू कर दी गई।” दूसरे चश्मदीद हुसैम अबु शहादा ने बताया कि आसमान में ड्रोन मंडरा रहे थे, जो लगातार भीड़ पर निगाहें रखे हुए थे और फिर अचानक हमला कर दिया गया।
घायलों की हालत गंभीर
घायलों को अवदा अस्पताल और दीर अल-बलाह के अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 146 घायल लोगों में से 62 की हालत बेहद नाजुक है। दीर अल-बलाह अस्पताल ने बताया कि उन्हें 6 मृतकों के शव प्राप्त हुए हैं।
इजराइली सेना की चुप्पी
अब तक इस घटना पर इजराइली सेना की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें इस हमले को लेकर इजराइल पर टिकी हुई हैं।
युद्ध का खौफनाक आंकड़ा
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध में अब तक लगभग 56,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। यह सिलसिला तब शुरू हुआ था जब हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर 1,200 लोगों को मार डाला और 251 को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजराइल ने गाजा पर बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया। हालांकि संघर्षविराम के दौरान कई बंधकों को रिहा किया गया।