Breaking News
:

Crime News: जंगल में लोहे की चेन से बंधी मिली अमेरिकी महिला, हालत देखकर हैरान रह गई पुलिस

Crime News: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक अमेरिकी महिला बेहद दयनीय हालत में मिली है। उसके पैर में किसी ने

Crime News: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक अमेरिकी महिला बेहद दयनीय हालत में मिली है। उसके पैर में किसी ने

Crime News, American woman found tied with chain, Mumbai, Maharashtra, Sindhudurg forest

Crime News: American woman found tied with iron chain in forest, police shocked to see her condition






मुंबई। Crime News: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक अमेरिकी महिला बेहद दयनीय हालत में मिली है। उसके पैर में किसी ने लोहे की जंजीर बांधकर जंगल में छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि महिला दो दिन तक जंगल में ऐसे ही पड़ी रही। इस दौरान भारी बारिश भी हुई। पुलिस ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच कर रही है।   




Crime News:मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह कुछ ग्रामीणों ने विदेशी महिला को पेड़ से बंधे देखा और पुलिस को सूचना दी। महिला की हालत बहुत ख़राब थी। वह बोल भी नहीं पा रही थी। खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को रेस्क्यू किया।



Crime News: घटना का पता तब चला जब चरवाहों ने महिला की चीख सुनी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए अपस्ताल पहुंचाया। बाद में महिला को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों तक भूखी रहने और मूसलाधार बारिश में भीगने के कारण महिला कमजोर हो गई है। महिला का पति मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाला हैे। पति की तलाश के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us