Breaking News
:

Covid 19: फिर डरा रहा कोरोना, देशभर में मिले 312 मामले, दिल्ली में एडवाइजरी जारी

Covid 19: Corona is scaring again, 312 cases found across the country, advisory issued in Delhi

Covid 19: नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुजरात के अहमदाबाद में 20, यूपी में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है।

Covid 19: नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुजरात के अहमदाबाद में 20, यूपी में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह देश में अब तक कोरोना के 312 एक्टिव केस हैं और 2 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को कहा है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों तथा वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखें।


एडवाइजरी जारी

दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि सभी पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल में भेजा जाए। सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर रोज अपलोड करनी होगी। यह एडवाइजरी ऐसे समय पर जारी की गई है जब पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

 गुजरात में 33 केस

गुजरात अब तक कुल 40 मामले आ चुके, जिनमें से 33 एक्टिव हैं। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर पंकज सिंह ने कहा कि गुरुवार तक राजधानी में 23 केस दर्ज किए गए हैं। यूपी के गाजियाबाद में 4 नए मरीज सामने आए। तीन मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं एक अस्पताल में भर्ती है। वहीं, हरियाणा में 48 घंटे में 5 मरीज मिले हैं। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी मरीजों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है।


 नए JN.1 वैरिएंट से बढ़ी चिंता


इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रोन का नया वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। अधिकारियों ने बाताया कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे ये लगे कि यह नए वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं। हालांकि, उनका मानना है कि ये लहर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर ही अपना असर दिखा सकती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us