CG News: 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 10 दिसंबर को साय कैबिनेट की अहम बैठक,कलेक्टर गाइड लाइन पर चर्चा संभव
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 9 और 10 दिसंबर का काफी अहम होने वाला है। प्रदेश के मुख्य सचिव विकास शील 9 तारीख को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। वहीं, 10 दिसंबर को CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जा सकते है और 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
CG News: प्रमुख सचिव विकास शील करेंगे बैठक
छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव विकास शील 9 दिसंबर को अहम बैठक करेंगे। बैठक में 2025-26 बजट के नवीन मद प्रस्तावों की समीक्षा होगी। विभागों के भेजे प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। बैठक में प्रमुख सचिव साल 2024 से अब तक हुए कार्यों की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा लेंगे।
CG News: 10 दिसंबर को कैबिनेट बैठक
10 दिसंबर को मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आने वाले विधेयकों/संशोधन विधेयकों के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के अलावा धान खरीदी और जमीन गाइडलाइन दर की समीक्षा होना भी संभव है। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
CG News: 13 दिसंबर को आएंगे अमित शाह
छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे होने और बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। अमित शाह जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि इस ओलंपिक में होने वाली प्रतियोगिताओं में करीब 500 नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी हिस्सा लिए हैं।

