CG News: साय सरकार के 2 साल पूरे: CM विष्णुदेव साय ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां, बोले- बस्तर में शांति, किसानों को बोनस, महिलाओं को महतारी वंदन
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी उपलब्धियां गिनाईं। न्यू सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा और कई मंत्रियों की मौजूदगी में सीएम ने कहा, “हमने वादे नहीं, काम किए हैं। गरीबों को घर, किसानों को बोनस, महिलाओं को महतारी वंदन और बस्तर में शांति – यही हमारा दो साल का रिपोर्ट कार्ड है।”
CG News: सीएम ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 18 लाख गरीबों को PM आवास से वंचित रखा था, लेकिन उनकी सरकार ने शपथ लेते ही पहली किस्त जारी की। किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है और दो साल का 3,716 करोड़ का बकाया बोनस 13 लाख किसानों को दिया गया। महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी हो चुकी है। तेंदूपत्ता संग्राहकों की कीमत 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपये की गई, चरण पादुका योजना फिर शुरू की गई। 73 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन और 5.62 लाख भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
CG News: नक्सलवाद पर सबसे बड़ा प्रहार करते हुए सीएम ने कहा, “बस्तर अब डर का नहीं, विकास का पर्याय बन रहा है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को अब पूरी इनाम राशि के साथ जमीन भी मिलेगी। नियद नेल्ला नार योजना से गांव-गांव विकास पहुंचा।” उद्योग नीति में 8 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आकर्षित हुआ, 10-12 हजार नई नौकरियां बनीं। राजिम कुंभ को भव्य बनाया गया, 5 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से अयोध्या दर्शन कराया गया।
CG News: CGPSC में हुए घोटालों पर सख्ती दिखाते हुए सीएम ने कहा, “पिछली सरकार ने पवित्र संस्था को कलंकित किया, हमने दोषियों को सजा दी। अब PSC में पास छात्र खुद आकर मिलते हैं – यही विश्वास है।” रायपुर में एयर कार्गो हब शुरू हुआ, मंत्रालय में ई-ऑफिस लागू हुआ। सीएम ने कहा, “हमने सिर्फ वादे नहीं निभाए, बल्कि छत्तीसगढ़ को समृद्ध और सुरक्षित बनाने की नींव रखी है।” दो साल के इस सफर में साय सरकार ने गरीब, किसान, महिला और बस्तर – हर वर्ग को साथ लेकर चलने का संदेश दिया है।

