CG News: प्रिंसिपल से बदसलूकी करने वाला NSUI नेता आकाश कनौजिया गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस ने नागपुर से पकड़ा
CG News: दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कल्याण कॉलेज में हंगामा करने और प्रिंसिपल को जूते की माला पहनाने का प्रयास करने वाले विधायक-प्रतिनिधि और NSUI नेता आकाश कनौजिया को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली भागने के फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
CG News: क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर की दोपहर कल्याण कॉलेज में परीक्षा फॉर्म की जांच और हस्ताक्षर का शासकीय काम चल रहा था। इसी दौरान आकाश कनौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, पूर्व मानसेवी सहायक प्राध्यापक नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल और अंशुल शर्मा सहित कुछ युवक बिना अनुमति कॉलेज परिसर में घुस आए।
NSUI नेताओं ने प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारियों को गाली देने का आरोप लगाते हुए उनके ऑफिस में घुसकर हंगामा किया। आरोपी और उसके साथ आये लोग गाली-गलौज करते हुए सीधे प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के केबिन में पहुंच गए। उन्होंने प्रिंसिपल के केबिन में रखे शासकीय दस्तावेज टेबल से उठाकर फेंक दिए। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के साथ भी बदसलूकी की गई।
CG News: प्राचार्य की शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना के बाद आकाश कनौजिया फरार था, लेकिन उसे महाराष्ट्र में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

