CG News : नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क पर NIA की कार्रवाई, बस्तर के प्रियांशु कश्यप हरियाणा से गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
प्रियांशु कथित तौर पर नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को पुनर्जनन देने की साजिश में शामिल था और दिल्ली में पढ़ाई के दौरान इस नेटवर्क का हिस्सा बन गया था।
CG News : जगदलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र के रहने वाले प्रियांशु कश्यप को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। प्रियांशु कथित तौर पर नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को पुनर्जनन देने की साजिश में शामिल था और दिल्ली में पढ़ाई के दौरान इस नेटवर्क का हिस्सा बन गया था।
लंबे समय से NIA की नजर में था प्रियांशु-
एनआईए के सूत्रों के अनुसार, प्रियांशु कश्यप लंबे समय से उनकी रडार पर था। हरियाणा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को उसे रोहतक से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड और सीपीआई (माओवादी) से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए ने प्रियांशु को रोहतक में सीपीआई (माओवादी) का क्षेत्रीय समिति प्रभारी होने का आरोप लगाया है, जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने में सक्रिय था।
नक्सलियों के अर्बन मॉड्यूल पर गहरा प्रहार-
यह गिरफ्तारी नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। एनआईए की जांच में पता चला है कि सीपीआई (माओवादी) का पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो, विशेष रूप से झारखंड से, इस नेटवर्क को धन मुहैया करा रहा था। प्रियांशु से गहन पूछताछ जारी है ताकि नक्सली गतिविधियों के अन्य सहयोगियों और योजनाओं का खुलासा हो सके।