CG News : गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 फायर ब्रिगेड ने पूरी रात चलाया ऑपरेशन, करोड़ों का नुकसान
CG News : रायपुर। रायपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में मंगलवार देर रात अरविंद गद्दा फैक्ट्री में लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। देर रात भड़की यह आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री के भीतर मौजूद फोम, कच्चा माल और मशीनें आग की लपटों में समा गईं।
सूचना मिलते ही करीब छह दमकल वाहनों ने रातभर मोर्चा संभाला और बुधवार सुबह तक लगातार पानी बरसाकर आग पर काबू पाया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकलकर्मियों को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।
फैक्ट्री के मालिक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि भारी मात्रा में कच्चा माल, मशीनरी और तैयार गद्दे जलकर खाक हो गए हैं। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक नुकसान करोड़ों रुपये में होने की आशंका है। नुकसान का पूरा आकलन अब भी जारी है।
इस हादसे ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर चुकी है।

