CG News : बस्तर ओलंपिक के शुभारंभ में पहुंची मैरी कॉम: बोलीं- ट्राइबल युवाओं में अपार प्रतिभा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नाम रोशन
CG News : जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक 2025 के शुभारंभ के अवसर पर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम ने प्रियदर्शिनी स्टेडियम में अपने आगमन से खिलाड़ियों में उत्साह और जोश भर दिया। मैरी कॉम ने मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी मेहनत और जज़्बे की सराहना की और आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।
CG News : मीडिया से बातचीत में मैरी कॉम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ट्राइबल युवाओं और युवतियों को खेलों से जोड़ने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि ट्राइबल खिलाड़ी किसी भी मंच पर कम नहीं हैं और आने वाले समय में वे अपने गांव, जिले और राज्य का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे।
CG News : मैरी कॉम ने अपनी प्रेरक कहानी साझा करते हुए कहा कि वे स्वयं एक गरीब परिवार से आती हैं, लेकिन खेल ने उन्हें नई पहचान और दिशा दी। शुरुआती दौर में सुविधाओं की कमी के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
CG News : मैरी कॉम ने बस्तर के विकास की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनजातीय समुदाय से आते हैं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक दिन बस्तर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में हिस्सा लेकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
CG News : मैरी कॉम ने कहा कि खेल की दुनिया में उनकी यात्रा यह साबित करती है कि सीमित संसाधन और कठिन परिस्थितियां सफलता के मार्ग में बाधक नहीं हैं। यदि खिलाड़ी में जुनून, दृढ़ संकल्प और अनुशासन हो, तो वे किसी भी शिखर को छू सकते हैं। उनका यह संदेश ट्राइबल युवाओं के लिए प्रेरक है कि अपनी क्षमता पर भरोसा रखें और लगन और प्रतिबद्धता के साथ अपने सपनों को साकार करें।

