CG News : भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा टला, PBS-2 में गैस लीकेज से लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2025
गैस लीकेज के चलते प्लांट की कई यूनिटों पर असर पड़ने की आशंका बनी रही, लेकिन सतर्कता के कारण बड़ा नुकसान टल गया।
CG News : दुर्ग। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में शुक्रवार को पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 (PBS-2) में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ICL के सामने स्थित पाइपलाइन से गैस का तेज रिसाव हुआ, जो कुछ ही सेकंड में भयावह आग की लपटों में बदल गया।
घटना के तुरंत बाद BSP की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। शुरुआती प्रयासों के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। यह स्टेशन कोकोवन से जुड़ा ब्लोइंग स्टेशन है, जहां से मिलने वाली गैस से संयंत्र की कई महत्वपूर्ण मशीनें संचालित होती हैं। गैस लीकेज के चलते प्लांट की कई यूनिटों पर असर पड़ने की आशंका बनी रही, लेकिन सतर्कता के कारण बड़ा नुकसान टल गया।

