CG News : बस्तर पहुंचे फुटबालर बाइचुंग भूटिया: बोले- यहां की मिट्टी अंतरराष्ट्रीय सितारों की जननी, ओलंपिक बनेगा प्रतिभा का केंद्र
CG News : जगदलपुर। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और पद्मश्री से सम्मानित बाइचुंग भूटिया ने कहा है कि बस्तर ओलंपिक केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को गढ़ने का मजबूत मंच है। हरिभूमि से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि बस्तर की धरती में खेलों का उज्ज्वल भविष्य छिपा हुआ है, जिसे सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर विश्व पटल तक पहुंचाया जा सकता है।
CG News : भूटिया ने कहा कि जिस तरह बस्तर ओलंपिक ने युवाओं और सुरक्षाबलों को खेलों से जोड़ा है, उससे यह साफ संकेत मिलता है कि इस आदिवासी अंचल में असीम खेल प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने बस्तर की तुलना नॉर्थ ईस्ट से करते हुए कहा कि जैसे वहां से बड़ी संख्या में खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं, उसी तरह बस्तर भी देश को उत्कृष्ट खिलाड़ी दे सकता है।
CG News : संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में बाइचुंग भूटिया की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। जगदलपुर पहुंचे भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी ने विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों से सीधा संवाद किया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक के बाद खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के कई अवसर मिलेंगे।
CG News : पूर्व भारतीय कप्तान और इंग्लैंड के बरी फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया के प्रेरक शब्दों से युवा खिलाड़ियों में नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिला। पद्मश्री सम्मानित भूटिया की यह यात्रा बस्तर के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में याद रखी जाएगी।
CG News : भूटिया ने यह भी कहा कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को स्पष्ट रूप से अवगत कराया है कि बस्तर के खेल विकास के लिए उन्हें जब भी आवश्यकता होगी, वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। भविष्य में यदि राज्य सरकार चाहे, तो बस्तर में विशेष प्रशिक्षण शिविर, वर्कशॉप और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी मिल सके।

