CG News : तंत्र-मंत्र के नाम पर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर 8 लोगों को किया बेहोश, 60 हजार के सोना के साथ तांत्रिक गिरफ्तार
CG News : गरियाबंद। जिले के राजिम क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ के नाम पर लोगों को ठगने का चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव में एक तांत्रिक ने घर में पूजा कराने के बहाने प्रसाद के लड्डू में नशीली दवा मिलाकर 8 लोगों को खिला दिया। इसके बाद एक ही परिवार के 5 सदस्य बेहोश हो गए।
जानकारी के अनुसार, सभी के बेहोश होने के बाद आरोपी तांत्रिक घर से करीब 60 हजार रुपये कीमत के सोने के जेवरात लेकर रात के समय फरार हो गया। जब काफी देर तक परिवार के सदस्य होश में नहीं आए तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फिंगेश्वर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक सत्यनारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है और खुद को तांत्रिक बताकर पूजा-पाठ के बहाने लोगों को झांसे में लेता था।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को उपचार के लिए महासमुंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 5 लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने इससे पहले कहीं और भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।

