CG News : जिला अध्यक्ष की कार में लगी आग, सीसीटीवी में दिखा बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 02 Dec, 2025
पुलिस का कहना है कि यह वारदात किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल हर एंगल से जांच जारी है।
CG News : बालोद। जिले में सोमवार तड़के बड़ी वारदात सामने आई, जहां सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू की कार को अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार, मामला बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र के बूढ़ापारा वार्ड का है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने पुलिस की जांच को तेज कर दिया है। फुटेज में एक व्यक्ति कार के पास आते और पहले घर के अंदर झांकते हुए दिखाई देता है। कुछ ही सेकंड बाद वह कार के पास जाकर अचानक आग लगाता हुआ नजर आता है।
आग इतनी तेजी से फैलती है कि पूरी कार कुछ ही मिनटों में चपेट में आ जाती है। सुबह जब घरवाले बाहर निकले, तो कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान तलाशने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यह वारदात किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल हर एंगल से जांच जारी है।

