CG News: नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचेगा 4G नेटवर्क, छत्तीसगढ़ में लगेंगे 513 नए मोबाइल टावर
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में अब डिजिटल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने डिजिटल भारत निधि के तहत राज्य में बीएसएनएल के माध्यम से 513 नए 4G मोबाइल टावर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस फैसले का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वागत करते हुए इसे प्रदेश में शांति, सुरक्षा और विकास के संयुक्त प्रयासों का ठोस परिणाम बताया है।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह निर्णय नक्सल उन्मूलन की दिशा में चल रहे प्रभावी अभियानों को मजबूती प्रदान करेगा। जिन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और प्रशासनिक समन्वय से स्थायित्व स्थापित हुआ है, वहां अब विकास और डिजिटल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल नेटवर्क के विस्तार से नक्सल प्रभावित अंचलों को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया और तेज होगी।
CG News: मुख्यमंत्री ने बताया कि नए 4G मोबाइल टावरों की स्थापना से सुदूर और दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को पहली बार विश्वसनीय मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध होंगी। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, रोजगार के अवसरों, प्रशासनिक कार्यों और आपातकालीन संचार व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
CG News: डिजिटल कनेक्टिविटी के विस्तार को वित्तीय समावेशन के लिए भी अहम बताते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मजबूत नेटवर्क से बैंकिंग सेवाएं, डीबीटी, यूपीआई, बीमा, पेंशन और अन्य डिजिटल सुविधाएं आम नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। इससे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
CG News: मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ के उस संकल्प को साकार करती है, जिसमें विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे स्थानीय युवाओं को डिजिटल माध्यमों से नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला छत्तीसगढ़ को डिजिटल रूप से सशक्त, सुरक्षित और समावेशी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

