CG Naxal Encounter: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 1 करोड़ 30 लाख के 18 इनामी नक्सली किए ढेर, AK-47, LMG 303 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
CG Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ लगभग 20 घंटे तक जारी रही, जिसमें सुरक्षा बलों ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये के इनामी 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई को हाल के वर्षों में नक्सल विरोधी अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।
मुठभेड़ की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में AK-47, LMG 303 समेत कई ऑटोमैटिक राइफलें शामिल हैं, जो नक्सलियों की बड़ी तैयारी को दर्शाती हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भी नुकसान उठाना पड़ा। मुठभेड़ के दौरान तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों का इलाज रायपुर में जारी है, जहां उनकी स्थिति डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर बताई गई है। पुलिस के अनुसार, मारे गए 18 नक्सलियों में से अब तक 16 की पहचान की जा चुकी है। मारे गए माओवादियों में 9 पुरुष और 9 महिला नक्सली शामिल हैं। सभी पर मिलाकर कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दो शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है।
सुरक्षा एजेंसियां इसे पश्चिम बस्तर डिवीजन में नक्सल संरचना को एक बड़ा झटका मान रही हैं। बुधवार सुबह करीब 9 बजे DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान वेस्ट बस्तर डिवीजन में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही। आपसी तालमेल और रणनीतिक बढ़त के चलते सुरक्षा बलों ने न सिर्फ माओवादियों को पीछे धकेला बल्कि भारी नुकसान पहुंचाते हुए 18 नक्सलियों को ढेर भी किया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल की तलाशी में बड़ी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद की गई।

