CG IPS Pushkar Sharma : छत्तीसगढ़ के IPS पुष्कर शर्मा नई जिम्मेदारी के लिए रिलीव, इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त
- Rohit banchhor
- 09 Dec, 2025
गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है।
CG IPS Pushkar Sharma : रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। वर्तमान में वे माना स्थित वीआईपी बटालियन में कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे, अब वे दिल्ली में नई पोस्टिंग संभालेंगे।
पटना से पुलिस सेवा तक एक प्रेरणादायक सफर-
बिहार के पटना निवासी पुष्कर शर्मा का सफर संघर्ष, अनुशासन और निरंतर प्रयासों की कहानी है। उनके पिता सरकारी इंजीनियर रहे, जिसके चलते बचपन कई शहरों में बीता। फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में KG-1 से 10वीं तक पढ़ाई और कोटा में 11वीं–12वीं के दौरान IIT की तैयारी ने बचपन से ही उन्हें मजबूत शैक्षणिक आधार दिया। IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा कर उन्होंने UPSC की राह चुनी। चौथे प्रयास में 228वीं रैंक लाकर IPS में चयन उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
फील्ड से नेतृत्व तक साहस और रणनीति की पहचान-
IPS ज्वाइन करने के बाद उनकी पोस्टिंग्स हमेशा चुनौतीपूर्ण और प्रभावपूर्ण रहीं—
प्रशिक्षु IPS, रायगढ़
CSP, अंबिकापुर
एडिशनल SP (नक्सल ऑपरेशन), नारायणपुर
SP, नारायणपुर—पहली जिला कमान
SP, सारंगढ़–बिलाईगढ़
कमांडेंट, VIP बटालियन, माना
नक्सल प्रभावित नारायणपुर में उनके नेतृत्व में कई सफल अभियान चले, जबकि सारंगढ़–बिलाईगढ़ में उन्होंने उड़ीसा बॉर्डर से संचालित गांजा तस्करी नेटवर्क को तोड़कर बड़ी उपलब्धियां दर्ज कीं।
अब देश की शीर्ष एजेंसी में कंधों पर नई जिम्मेदारी-
इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का पल है। उनके तकनीकी बैकग्राउंड और फील्ड अनुभव से IB को रणनीतिक और ऑपरेशनल स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।

