CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पिता ने बेटे की प्रेमिका की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश, गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 13 Dec, 2025
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी के पिता ने समाज में बदनामी के डर से की थी।
CG Crime : कवर्धा। जिले से सामने आए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसने रिश्तों और समाज के नाम पर की जाने वाली क्रूरता को बेनकाब कर दिया। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में घर के सेप्टिक टैंक से बरामद युवती की लाश की पहचान लापता नवविवाहिता कामिनी निषाद के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी के पिता ने समाज में बदनामी के डर से की थी।
पुलिस के अनुसार कामिनी निषाद (20 वर्ष), राजनांदगांव जिले के मोहारा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसका प्रेम संबंध भोजराम पटेल से था, जो काम के सिलसिले में हैदराबाद गया हुआ था। वहीं दोनों में प्रेम हुआ और बाद में वे शादी के इरादे से युवक के गांव बांधाटोला आ गए। युवती के दूसरे जाति की होने के कारण परिवार, खासकर प्रेमी का पिता जहल पटेल, इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था।
7 नवंबर 2025 को आरोपी जहल पटेल ने साजिश के तहत अपने दोनों बेटों को मां के इलाज के बहाने बाहर भेज दिया। घर में अकेली पाकर उसने कामिनी को जबरन कीटनाशक पिलाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से उसने शव को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से सीमेंट से ढक दिया।
जब भोजराम घर लौटा तो कामिनी वहां नहीं थी। पिता ने उसके घर छोड़कर चले जाने की बात कही। काफी तलाश के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला, तब लोहारा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने सेप्टिक टैंक खुदवाकर शव बरामद किया, पंचनामा कर डीएनए टेस्ट कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कीटनाशक पिलाने और गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई। आरोपी जहल पटेल को गिरफ्तार कर धारा 1030(1), 238(ख) बीएनएस के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

