Blast in Firecracker Factory: तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 मजदूरों की मौत की खबर, राष्ट्रपति ने जताया शोक

- VP B
- 29 Jun, 2024
Blast in Firecracker Factory: तमिलनाडु : तमिलनाडु से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
Blast in Firecracker Factory: तमिलनाडु : तमिलनाडु से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां आज विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया है. इस हादसे में 5 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत की खबर है। फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई.
Blast in Firecracker Factory: जानकारी के अनुसार हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर 10 लोग मौैजूद थे. बताया जा रहा है कि पटाखे तैयार करते समय केमिकल मिलाने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस विभाग और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग के पूरी तरह से बुझने के बाद बचाव कार्य फिर से शुरू किया जाएगा. वहीं कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक व्यक्त किया है.