Bastar Band: बस्तर में सर्व आदिवासी समाज के बंद का व्यापक असर, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया था समर्थन
Bastar Band: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष की संदिग्ध मौत की जांच के लिए सर्व आदिवासी समाज के बस्तर बंद के आह्वान का व्यापक असर दिखा। जगदलपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों में आपातकालीन सेवाओं के अलावा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रही। बता दें कि आदिवासी समाज के इस बंद का बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन किया था।
Bastar Band: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
बता दें कि, 4 दिसंबर को कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की रायपुर सेंट्रल जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फर्जी वन पट्टा बनाने के आरोप में कांकेर पुलिस ने उन्हें 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। लेकिन, 2 दिसंबर को उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया।
Bastar Band: 2 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार
परिजनों का आरोप है कि, बिना किसी सूचना के जीवन ठाकुर को रायपुर जेल ले जाया गया, जहां 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई। रायपुर जेल में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने 4 दिसंबर की सुबह 8 बजे दम तोड़ दिया। 6 दिसंबर को उनके गृह गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

