Amit Shah CG Visit : छत्तीसगढ़ में ‘हर घर रोशन परियोजना’ का शुभारंभ, बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शामिल हुए अमित शाह
Amit Shah CG Visit : रायपुर/जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत की और राज्य की महत्वाकांक्षी ‘हर घर रोशन परियोजना’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मंच से बस्तरवासियों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विकास और सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
Amit Shah CG Visit : दौरे की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री ने सुबह करीब 11 बजे रायपुर में एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक के बाद अमित शाह जगदलपुर रवाना हुए, जहां उन्होंने संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लिया।
Amit Shah CG Visit : समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें ले रहा है और जल्द ही इसका पूरी तरह अंत होगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की समय-सीमा तय करने की बात दोहराई, जिसे छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक और उम्मीद भरा संदेश माना जा रहा है।
Amit Shah CG Visit : जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक एक महीने से अधिक समय तक चला, जिसमें 3 लाख 91 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 3500 खिलाड़ियों का चयन फाइनल चरण के लिए किया गया था। बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था और आज केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी में इसका भव्य समापन हुआ।
Amit Shah CG Visit : नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और खेलों के माध्यम से सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस आयोजन को बड़ी सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि अमित शाह पिछले वर्ष भी बस्तर ओलंपिक में शामिल हुए थे और इस वर्ष भी समापन समारोह में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

