महंगे हो सकते हैं iPhone, ट्रंप के टैरिफ प्लान से चीन को झटका, जानें भारत को क्या होगा फायदा
नई दिल्ली। Trump-tariff-makes-iphone-expensive-shock-to-china-benefits-to-india: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों पर लगने वाले टैरिफ में बदलाव किया है, जिसमें चीन पर सबसे भारी टैरिफ लगाया गया है। बता दें चीन iPhone का प्रमुख निर्माता है, इस फैसले से प्रभावित होगा। नए टैरिफ प्लान से iPhone की कीमतों पर असर पड़ सकता है।
Trump-tariff-makes-iphone-expensive-shock-to-china-benefits-to-india: हालांकि, Apple ने अपनी मैनुफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत और वियतनाम में शिफ्ट कर लिया है, लेकिन अभी भी अधिकांश iPhone चीन में ही बनते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में चीन से निर्यात होने वाले iPhone की कीमतें बढ़ सकती हैं। इस बदलाव से भारत को फायदा हो सकता है, क्योंकि Apple पहले ही यहां मैनुफैक्चरिंग बढ़ा रहा है। यह कदम न सिर्फ भारत में रोजगार बढ़ाएगा, बल्कि iPhone की कीमतों को स्थिर रखने में भी मदद कर सकता है।
Trump-tariff-makes-iphone-expensive-shock-to-china-benefits-to-india: चीन में बने iPhone पर पहले ही 54% तक टैरिफ था। अगर यह और बढ़ता है, तो ये फोन और महंगे हो जाएंगे, जिससे ग्राहक इन्हें खरीदने से हिचकिचा सकते हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद Apple के शेयरों में 9.3% की गिरावट दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।
Trump-tariff-makes-iphone-expensive-shock-to-china-benefits-to-india: Apple की सालाना बिक्री और कीमतों पर असर आंकड़ों के मुताबिक, Apple हर साल 220 मिलियन iPhone यूनिट्स बेचता है, जिसमें चीन, अमेरिका और यूरोप प्रमुख बाजार हैं। iPhone 16 सीरीज का बेस मॉडल अमेरिका में $799 में लॉन्च हुआ था।
Trump-tariff-makes-iphone-expensive-shock-to-china-benefits-to-india: टैरिफ बढ़ने के बाद इसकी कीमत $1,142 तक पहुंच सकती है, यानी करीब 43% की बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रंप ने अपने कार्यकाल में चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया था। इससे अमेरिकी कंपनियां मैनुफैक्चरिंग को मैक्सिको या अन्य देशों में स्थानांतरित करने पर विचार कर सकती हैं।

