Korba Accident: तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत
Korba Accident: कोरबा: कोरबा जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पसान थाना क्षेत्र के पेंड्रा-कटघोरा मुख्य रोड पर कारीमाठी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई, जिससे वाहन जलकर खाक हो गया। इस घटना में कार चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
Korba Accident: यह हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने कार में लगी आग को देखा और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पसान थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
Korba Accident: पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खो देना हादसे का कारण बताया जा रहा है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

