CG News : 500 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, सरगना अभी भी फरार, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
इस मामले में मुख्य सरगना तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है, और जांच का दायरा अब तस्करी के पूरे नेटवर्क तक फैल गया है।
CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। कटघोरा पुलिस ने 500 किलोग्राम गांजा के साथ दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। यह गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने तस्करी की इस साजिश को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस मामले में मुख्य सरगना तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है, और जांच का दायरा अब तस्करी के पूरे नेटवर्क तक फैल गया है।
CG News : कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर मार्ग से एक आइसर कंटेनर (क्रमांक डीएल 1 एमए 8287) में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन और यातायात एवं साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे 130 के सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी की।
CG News : देर शाम संदिग्ध कंटेनर को रोककर चालक राहुल गुप्ता से पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी जा रहा था। वाहन की तलाशी में 100 पैकेट मिले, जिनमें ब्राउन टेप से लपेटा गया 5-5 किलोग्राम गांजा था। कुल मिलाकर 500 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पुलिस ने राहुल गुप्ता को तत्काल हिरासत में लिया और कंटेनर को जप्त कर लिया। उसके खिलाफ धारा 20/बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
CG News : सरगना की तलाश में तेज हुई जांच-
हालांकि राहुल गुप्ता से पूछताछ जारी है, लेकिन इस तस्करी के पीछे का मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और गांजे के संभावित खरीदारों का पता लगाने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, यह अंतरराज्यीय तस्करी का हिस्सा हो सकता है, जिसमें उड़ीसा से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैला एक बड़ा गिरोह शामिल है।

