Korba News : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, शिकारियों ने जंगली सुअर के लिए बिछाया था जाल, पुलिस जांच में जुटी…

- Javed Khan
- 27 Jun, 2024
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, शिकारियों ने जंगली सुअर के लिए बिछाया था जाल, पुलिस जांच में जुटी…
Korba News : कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कचौरा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगली सुअर को मारने के लिए करंट का जाल बिछाया गया था। जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Korba News : बता दें कि मृतक गणेश कंवर 23 वर्ष अपने एक रिश्तेदार के साथ रात को दिशा मैदान के लिए गांव के जंगल की ओर गया हुआ था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए चांपा स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि जिले के कोरबा और कटघोरा वनमंडल में वन प्राणियों का शिकार का मामला लगातार सामने आ रहा है।
Korba News : पिछले दिनों कटघोरा वनमंडल में जहां तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया था तो वहीं कई बार जंगली सुअर का शिकार का मामला अक्सर सामने आते रहता है। जंगल में जंगली सुअर को मारने के लिए करंट का जाल बिछाया जाता है लेकिन इसके बाद भी वन विभाग की टीम इस तरह के कृत्य को अंजाम देने वालें लोगों की धरपकड़ करने में असमर्थ है।