UP News : पीएम मोदी ने दिया विकास का मंत्र, जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता, सपा पर कसा तंज

- Rohit banchhor
- 02 Aug, 2025
किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए हस्तांतरित किए गए।
UP News : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) में जनसभा को संबोधित करते हुए विकास का मंत्र दिया- जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता। इस दौरान उन्होंने 2183 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए हस्तांतरित किए गए।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा-
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की नई योजना प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की, जिसके तहत 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण के लिए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना उन जिलों पर केंद्रित होगी, जो पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण विकास की दौड़ में पिछड़ गए। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सबसे पिछड़े क्षेत्रों और लोगों को प्राथमिकता दी जाए।
सपा-कांग्रेस पर निशाना, लखपति दीदी पर तंज-
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी, तब विपक्षी दल अफवाहें फैला रहे थे कि योजना बंद हो जाएगी और जमा पैसा भी वापस ले लिया जाएगा। लेकिन आज तक एक भी किस्त बंद नहीं हुई। पौने 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं, और अकेले उत्तर प्रदेश के किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं।
मोदी ने लखपति दीदी अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। यह आंकड़ा सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे, उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जिस पर जनसभा में ठहाके गूंज उठे। उन्होंने बताया कि सरकार कृषि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दे रही है और इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
फसल बीमा और बैंकिंग सुधारों का जिक्र-
प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत किसानों को अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का क्लेम दिया जा चुका है। उन्होंने जनधन योजना की भी तारीफ की, जिसके तहत 55 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए। पहले जिन्होंने कभी बैंक का मुंह नहीं देखा था, आज उनके पास बैंकिंग सुविधाएं हैं। अब केवाईसी के लिए बैंक कर्मचारी खुद ग्राम पंचायतों तक पहुंच रहे हैं। एक महीने में एक लाख बैंक पंचायतों तक पहुंच चुके हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा-
पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दुनिया को अपना रौद्र रूप दिखाया। भारत पर जो वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा। यह नया भारत है, जो भोलेनाथ को पूजता है और दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, जो भारत की ताकत को पचा नहीं पा रहे।
काशी को विकास की सौगात-
पीएम ने वाराणसी के लिए 2183 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि काशी का विकास भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारी सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। काशी आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है।