UP News : कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों का किया सम्मान

- Dev verma
- 26 Jul, 2025
सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अमर बताया।
लखनऊ: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित विशेष समारोह में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में हुआ, जहां सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अमर बताया।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा, “कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को मेरी श्रद्धांजलि। ऐसे परिवार, जिन्होंने अपनों को खोया, फिर भी मातृभूमि के प्रति उनकी निष्ठा अडिग रही, वे हमारे लिए प्रेरणा हैं।” उन्होंने कारगिल युद्ध को भारत की एकता और अखंडता की रक्षा की लड़ाई बताते हुए कहा कि देश उन वीरों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकता।
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान ने यह युद्ध भारत पर थोपा था, जिसका जवाब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने दिया। उन्होंने 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना द्वारा हासिल विजय को “राष्ट्र की ताकत और सैन्य शौर्य का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय जवानों के साहस और देशभक्ति के सामने टिक नहीं सके।”
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में देश में सामाजिक एकता को मजबूत बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ शक्तियाँ जाति, धर्म और भाषा के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं। भारत कभी बुद्धि, बल या शिक्षा में कमजोर नहीं रहा, लेकिन सामाजिक ताना-बाना तोड़ने वाले देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। ये तत्व घुसपैठियों के समर्थक बनकर नागरिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।
सीएम योगी ने वंशवादी और जातिवादी राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ऐसे लोगों को न तो संविधान की चिंता है, न ही गरीबों की। इनकी पूरी राजनीति सिर्फ सत्ता और घुसपैठियों के हितों तक सीमित है।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सरकार की ओर से आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार शहीदों की स्मृति को अक्षुण्ण रखने और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सतत कार्य करती रहेगी।