UP News: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने की छांगुर गैंग की मदद? अपहरण मामले में बरती लापरवाही, अब सस्पेंड

UP News: मेरठ: कमिश्नरेट पुलिस ने क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को निलंबित कर दिया है। उन पर 2019 में सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते हुए एक युवती के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज न करने का आरोप है। जांच में उनकी लापरवाही सामने आई है।
2019 में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण छांगुर बाबा गैंग के सदस्य बदर अख्तर सिद्दीकी ने किया था। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दी थी, लेकिन तत्कालीन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने कोई कार्रवाई नहीं की। हाल ही में छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की जांच में यह लापरवाही सामने आई।
युवती कॉल सेंटर में नौकरी करती थी और बदर अख्तर के संपर्क में आई थी। बदर पर आरोप है कि वह छांगुर बाबा के गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता है। एटीएस को बदर के खिलाफ कॉल रिकॉर्डिंग्स और चैट्स जैसे सबूत मिले हैं। मेरठ पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। बदर को आखिरी बार सरूरपुर क्षेत्र में देखा गया था। पुलिस को शक है कि बदर ने कई युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया।