Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी 24,837.00 पर बंद

Share Market: नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पूंजी निकासी और वित्तीय, आईटी, तेल व गैस क्षेत्रों में भारी बिकवाली के कारण बीएसई सेंसेक्स 721.08 अंक (0.88%) गिरकर 81,463.09 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 786.48 अंक तक लुढ़का। एनएसई निफ्टी भी 225.10 अंक (0.90%) की गिरावट के साथ 24,837.00 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर जून तिमाही के नतीजों के बाद 4.73% टूटे। पावर ग्रिड, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स में भी गिरावट रही। हालांकि, सन फार्मा और भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल देखा गया।
Share Market: रिलायंस पावर के शेयर बीएसई पर 4.99% गिरकर 56.72 रुपये और एनएसई पर 5% गिरकर 56.78 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई पर 5% गिरकर 342.05 रुपये और एनएसई पर 2.59% गिरकर 904.10 रुपये पर आए। बाजार की यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।