Share Market: भारत-UK FTA के बावजूद शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी भी...

Share Market: नई दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने निराशाजनक शुरुआत की। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हाल ही में हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से निवेशकों को बाजार में उछाल की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार में तेज गिरावट देखी गई। इस समझौते के तहत टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और व्हिस्की जैसे उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की गई है, फिर भी बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला।
BSE सेंसेक्स 399 अंक (0.49%) गिरकर 81,784.97 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 136 अंक (0.54%) टूटकर 24,925.70 पर बंद हुआ, जो 25 हजार के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया।
बाजार में भारी बिकवाली का असर कई दिग्गज शेयरों पर पड़ा। बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और HUL जैसे शेयरों में 6% तक की गिरावट दर्ज हुई। श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और सिप्ला जैसे शेयर भी दबाव में रहे।
गिरावट का कारण ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत, FTA के दीर्घकालिक प्रभाव की अनिश्चितता और कुछ बड़े शेयरों में भारी बिकवाली माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, जब तक मजबूत घरेलू या वैश्विक संकेत नहीं मिलते, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।