Breaking News
:

Saudi Arabia Sleeping Prince Dies: कौन है सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’, जिनका 20 साल कोमा में रहने के बाद हो गई मौत

Saudi Arabia Sleeping Prince Dies

Saudi Arabia Sleeping Prince Dies: रियाद: सऊदी अरब के शाही परिवार को एक बड़ा झटका लगा है। 20 वर्षों से कोमा में रह रहे ‘स्लीपिंग प्रिंस’ प्रिंस अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल का निधन हो गया है। वह मात्र 36 वर्ष के थे। 2005 में लंदन में हुए एक गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद वह कोमा में चले गए थे और तब से वेंटिलेटर पर जीवन जी रहे थे।




क्या हुआ था 2005 में

प्रिंस अलवलीद उस समय लंदन के एक मिलिट्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। एक दिन वह एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर ब्रेन हेमरेज और इंटरनल ब्लीडिंग हुई। तभी से वे होश में नहीं आए और रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज मेडिकल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे।



20 साल की उम्मीदें

प्रिंस के पिता प्रिंस खालिद बिन तलाल ने अपने बेटे को जीवन रक्षक मशीनों से हटाने का हमेशा विरोध किया। उन्हें विश्वास था कि बेटा एक दिन ज़रूर ठीक होगा। लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। उन्होंने बेटे की मौत की जानकारी देते हुए कहा “अल्लाह की इच्छा और तक़दीर पर विश्वास रखते हुए, हमें भारी मन से अपने प्यारे बेटे के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है।”



अंतिम संस्कार

खबर के अनुसार, प्रिंस अलवलीद की जनाज़े की नमाज़ को असर की नमाज़ के बाद इमाम तुर्की बिन अब्दुल्ला मस्जिद, रियाद में अदा की जाएगी।




कौन थे स्लीपिंग प्रिंस

प्रिंस अलवलीद, सऊदी अरब के प्रमुख शाही परिवार के सदस्य और अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल के भतीजे थे। अप्रैल 1990 में जन्मे अलवलीद, अपने पिता के सबसे बड़े बेटे थे और बेहद होनहार माने जाते थे। लेकिन युवावस्था में हुआ हादसा उनकी पूरी जिंदगी को थाम कर रख गया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us