Raipur City News : सब्जी मंडी के मजदूर की खून से लथपथ मिली लाश, सिर पर मिले चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 09 Oct, 2025
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है।
Raipur City News : दुर्ग। जिले के इंदिरा मार्केट में गुरुवार सुबह एक खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है।
बता दें कि सुबह करीब 5 बजे स्थानीय दुकानदारों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान राजीव नगर के नरेश ठाकुर 40 वर्ष के रूप में हुई है। वह इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में मजदूरी करता था और अक्सर रात को वहीं सो जाया करता था।
उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और उसका एक भाई अपने परिवार के साथ अलग रहता है। थाना प्रभारी नेताम ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और वह नशे का आदी भी था। प्रारंभिक जांच में यह घटना दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा होगा।