MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जनपद CEO को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

MP News : देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए टोंक खुर्द जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) राजेश सोनी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने की, जब शिकायतकर्ता कृष्णपाल सिंह, जो एक रोजगार सहायक हैं, ने बताया कि CEO ने उनके तबादले के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
MP News : लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार, और टीम के सदस्य श्याम शर्मा, उमेश जाटवा, संदीप कदम और रमेश डाबर शामिल थे।
MP News : शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और राजेश सोनी को रिश्वत लेते हुए मौके पर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी CEO के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।