MP Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
MP Accident : नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मंगलवार को नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो लोगों की जान ले ली। रानी पिपरिया के पास तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सागर की ओर से नरसिंहपुर की दिशा में आ रही थी, जब यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवारों ने तुरंत दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान नरसिंहपुर के स्थानीय निवासियों के रूप में हुई है, हालांकि उनकी पहचान अभी पूरी तरह उजागर नहीं की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।