Lok Sabha Ruckus: संसद में सड़क जैसा हंगामा, स्पीकर नाराज हुए, वीडियो वायरल

- VP B
- 23 Jul, 2025
संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में सड़क जैसे बर्ताव का नजारा देखने को मिला। सांसदों के हंगामे और नारेबाजी से स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य नजर आ रहे हैं।
Lok Sabha Ruckus: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सांसद सड़कों जैसा व्यवहार संसद में कर रहे हैं, जो देश देख रहा है। स्पीकर ने तख्तियां लहराने वाले सांसदों पर निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी दी और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में लगातार तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित हुई। बुधवार को बिहार में रेल परियोजनाओं पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा उठाया। सांसदों ने नारेबाजी और तख्तियां लहराकर विरोध जताया। स्पीकर ने कहा कि संसद लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है और सांसदों से मर्यादित आचरण की अपेक्षा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता ने सांसदों को मुद्दों पर चर्चा के लिए चुना है, न कि हंगामे के लिए।
पहले दिन विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और दूसरे दिन बिहार एसआईआर को लेकर हंगामा किया था। लगातार हंगामे से संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। विपक्ष के इस रवैये से संसद के बाहर भी सियासी तनाव बढ़ गया है।
लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota ने प्रदर्शनकारी सांसदों से सीटों पर लौटने की अपील की |
उन्होंने कहा—"आपका आचरण संसदीय नहीं, सड़क जैसा है।"
तख्तियाँ लेकर वेल में आना अस्वीकार्य है।
सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक तक स्थगित कर दी गयी #Parliament @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt pic.twitter.com/CRe8FeSy5D