IB chief Tapan Kumar Deka: आईबी चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया, जानें छत्तीसगढ़ से क्या है कनेक्शन

- Pradeep Sharma
- 20 May, 2025
IB chief Tapan Kumar Deka: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल 1 साल के बढ़ाया गया है। 20 मई को कार्मिक मंत्रालय ने ये आदेश जारी किया है। डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय
IB chief Tapan Kumar Deka: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल 1 साल के बढ़ाया गया है। 20 मई को कार्मिक मंत्रालय ने ये आदेश जारी किया है। डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 मई 2025 से आगे एक साल की अवधि के लिए डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है।
IB chief Tapan Kumar Deka: आतंकवाद रोधी अभियानों के विशेषज्ञ
1988 बैच हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी और आतंकवाद रोधी अभियानों के विशेषज्ञ तपन कुमार डेका 30 जून 2024 को रिटायर होने वाले थे। अब केन्द्र सरकार ने उनके रिटायरमेंट पर रोक लगाकर उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। डेका के पास पूर्वोत्तर में उग्रवाद से निपटने और इंडियन मुजाहिदीन के खात्में में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाने जाते हैं।
IB chief Tapan Kumar Deka: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में दी है सेवा
आईबी चीफ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डेका ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों में वामपंथी चरमपंथियों के खिलाफ हुए अभियानों का सक्रिय रूप से हिस्सा रहे। चरमपंथी अब केवल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले तक ही सीमित हैं। डेका ने अमेरिका में भी भारत के लिए काम किया है। इंडियन मुजाहिदीन के समूह को हराने और 26/11 आतंकी हमले की जांच में भी डेका ने अपनी भूमिका प्रमुखता से निभाई।