हर्षित गोल्ड सिटी में प्रीमियम रेसिडेंशियल प्लॉट लेने का सुनहरा मौका, Singhania Buildcon के साथ करें''नए घर की शुरुआत, परिवार के साथ'',कई आकर्षक स्कीम का उठाएं लाभ

- Rohit banchhor
- 24 May, 2025
रायपुर। Singhania Buildcon: छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में रियल एस्टेट के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड सिंघानिया बिल्डकॉन के हर्षित गोल्ड सिटी(Harshit Gold City,Raipur) में प्रीमियम आवासीय प्लॉट्स की बुकिंग के लिए सिंघानिया बिल्डकॉन की ओर
रायपुर। Singhania Buildcon: छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में रियल एस्टेट के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड सिंघानिया बिल्डकॉन के हर्षित गोल्ड सिटी(Harshit Gold City,Raipur) में प्रीमियम आवासीय प्लॉट्स की बुकिंग के लिए सिंघानिया बिल्डकॉन की ओर से ''नए घर की शुरुआत, परिवार के साथ''स्कीम लॉन्च की गई है।
राजधानी रायपुर में सबसे तेज विकसित होते विधानसभा रोड, नरदहा-रायपुर में डेवलेप हर्षित गोल्ड सिटी में रेसिडेंशियल प्लॉट की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है।'नए घर की शुरुआत, परिवार के साथ''स्कीम में आकर्षक स्कीम के तहत कई प्रकार की सुविधाएं सिंघानिया बिल्डकॉन की ओर से दी जा रही हैं।
100+ विश्व स्तरीय सुविधाएँ
हर्षित गोल्ड सिटी में आपके बजट के अनुरूप 600-1700 वर्गफुट साईज के पूर्ण विकसित प्लॉट उपलब्ध हैं। इन प्रीमियम आवासीय प्लॉट्स, 100+ विश्व स्तरीय सुविधाएँ निवेशकों को दी जा रही हैं। जिनमें बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड,मंदिर, क्लब और मनोरंजन केंद्र, एम्फीथिएटर, नेट क्रिकेट, वॉलीबॉल कोर्ट, आउटडोर जिम, इनडोर जिम कई लैंडस्केप गार्डन और स्विमिंग पूल सहित मेट्रो सिटी के अनुरूप अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो आपको मेट्रो सिटी का अहसास कराएगा।
हर्षित गोल्ड सिटी के चारों तरफ स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं और साफ सुथरा स्वच्छ वातावरण है। हर्षित गोल्ड सिटी में जिम कई लैंडस्केप गार्डन और स्विमिंग पूल सहित मेट्रो सिटी के अनुरूप अन्य सभी सुविधाएं दी गई हैं। यह वाकई शानदार सौदा है।
32 वर्षों से अधिक का अनुभव
सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के पास 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है, और उन्होंने रायपुर और अन्य क्षेत्रों में 25 से अधिक लैंडमार्क प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिससे उन्होंने 20,000+ खुशहाल परिवारों को घर उपलब्ध कराए हैं। उनकी गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता हर प्रोजेक्ट में झलकती है, जिससे वे रियल एस्टेट क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बने हुए हैं। सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप ने रियल एस्टेट में अपने कई शानदार प्रोजेक्ट सफलता के साथ पूरे किए हैं जहां हजारों परिवार निवास कर रहे हैं।
..सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप की पहचान ''जो दिखाते हैं वही बनाते''... के आदर्श वाक्य के साथ रियल्टी सेक्टर में लोगों के भरोसे का प्रतीक बना चुका है। अगर आप राजधानी रायपुर में अपने परिवार के लिए प्रीमियम आवासीय प्लॉट्स की तलाश कर रहे हैं तो हर्षित गोल्ड सिटी में आवासीय प्लॉट्स लेना आपके लिए बेस्ट सौदा है।
हमारा पता.. ज्यादा जानकारी के लिए आप सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हेड ऑफिस श्याम चेम्बर महोबा बाजार रायपुर में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 9827-321-321 नंबर पर काल करके साइट विजिट कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट wwwwww.singhaniabuildcon.com