Emraan Hashmi-Mallika Sherawat: इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत से झगड़े पर 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कभी मल्लिका को बताया था सबसे ख़राब Kisser

- VP B
- 06 Jul, 2024
समय के साथ इमरान और मल्लिका के गिले शिकवे भी दूर हो चुके हैं. एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में इमारन ने मल्लिका शेरावत के साथ मुलाकात के बारे में बताया
Emraan Hashmi-Mallika Sherawat: मनोरंजन डेस्क: हिंदी सिनेमा इंड्रस्ट्री के दो चर्चित चेहरे इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत को शायद ही कोई नहीं जानता होगा. दोनों ने साल 2004 में आई फिल्म मर्डर में गजब की केमिस्ट्री देखने मिली थी. इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. मगर इसके बाद कभी इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आये. उस समय खबरे चली थी कि, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया है. हाल ही में 20 साल के बाद दोनों को एक साथ नजर आये. जिसे देख कर उनके फैंस बेहद खुश हुए थे. इसके साथ ही इमरान हाशमी ने 20 साल बाद दोनों के झगड़ों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
अप्रैल में मिले थे इमरान और मल्लिका
Emraan Hashmi-Mallika Sherawat: समय के साथ इमरान और मल्लिका के गिले शिकवे भी दूर हो चुके हैं. एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में इमारन ने मल्लिका शेरावत के साथ मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा, वो बहुत मिलनसार थी. मैनें उन्हें बहुत सालों बाद देखा था, और मुझे नहीं लगा कि कई सालों बाद हमारी मुलाकात हुई.