Drones Attack Myanmar Ulfa Camps: म्यांमार बॉर्डर पर ड्रोन हमले में ULFA का सीनियर लीडर ढेर

Drones Attack Myanmar Ulfa Camps: नेपीडॉ (म्यांमार)। भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर एक ड्रोन हमले में उग्रवादी संगठन ULFA के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया है। इस हमले में लगभग 19 लोग घायल भी हुए हैं। यह दावा म्यांमार के सागिंग क्षेत्र में ULFA(I) ने किया है। हालांकि, भारतीय सेना के प्रवक्ता ने इस हमले की पुष्टि से इनकार किया है। ULFA का कहना है कि इस हमले में उनका एक वरिष्ठ कमांडर हताहत हुआ है।
उल्फा ने बयान में कहा कि रविवार को तड़के कई मोबाइल शिविरों पर ड्रोन से हमले किए गए, जिसमें संगठन के एक वरिष्ठ नेता की मौत हो गई और करीब 19 लोगों घायल हो गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, भारतीय सेना को ऐसे किसी भी ऑपरेशन की जानकारी नहीं है।
भारत में प्रतिबंधित है ULFA
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) एक प्रमुख आतंकवादी और उग्रवादी संगठन है, जिसकी स्थापना 1979 में परेश बरुआ और उनके सहयोगियों ने की थी। इस संगठन का उद्देश्य असम को सशस्त्र संघर्ष के माध्यम से एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र बनाना है।
केंद्र सरकार ने 1990 में ULFA पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे आतंकी संगठन घोषित किया था। 2008 में ULFA के प्रमुख नेता अरबिंद राजखोवा को बांग्लादेश से गिरफ्तार कर भारत लाया गया था। संगठन की हिंसक गतिविधियों के कारण एक वक्त ऐसा भी आया था जब चाय उद्योग से जुड़े व्यापारी असम छोड़ने को मजबूर हो गए थे।