CG News : आकाशीय बिजली बनी काल, एक युवक की मौत, दो घायल

- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2025
करन मराठा और साहिल मिर्धा मौके पर ही अचेत हो गए, जबकि विजय तुरी गंभीर रूप से झुलस गया।
CG News : रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलाईबहाल में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कोलाईबहाल निवासी साहिल मिर्धा 22 वर्ष, विजय तुरी 24 वर्ष और उड़ीसा के बिजना गांव के करन मराठा 21 वर्ष दोपहर करीब 2 बजे गांव के चौराहे पर एक नीम के पेड़ के नीचे खाना खाकर बातचीत कर रहे थे। करन मराठा कोलाईबहाल में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली नीम के पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में तीनों युवक आ गए। करन मराठा और साहिल मिर्धा मौके पर ही अचेत हो गए, जबकि विजय तुरी गंभीर रूप से झुलस गया।
विजय की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने करन मराठा को मृत घोषित कर दिया। साहिल मिर्धा और विजय तुरी का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।