MP Drugs Case : ड्रग्स केस में थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, यासीन गैंग के साथ जुड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का नेटवर्क

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
MP Drugs Case : भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले में थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हैं। दिल्ली से गिरफ्तार एक नाइजीरियन ड्रग पैडलर ने पूछताछ में इस महिला का नाम उजागर किया, जो यासीन अहमद के कुख्यात ड्रग तस्करी गिरोह के साथ मिलकर काम कर रही थी।
क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोपाल में इस महिला को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि यह गिरोह एमडी (मेफेड्रोन) जैसे सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय था, जिसकी सप्लाई दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यों से भोपाल और उससे आगे की जा रही थी। थाईलैंड की महिला की गिरफ्तारी ने इस नेटवर्क की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों को उजागर किया है।
यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर अहमद पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में सामने आया कि यह गिरोह भोपाल के क्लबों, जिम और पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता था, जिसमें युवाओं को निशाना बनाया जाता था। क्राइम ब्रांच ने यासीन के फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो और सबूत भी बरामद किए हैं, जो इस नेटवर्क की गंभीरता को दर्शाते हैं। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।