UP News: काशी में सीएम योगी ने कहा- प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता...

UP News: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सेवापुरी स्थित बनौली गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और उनके नेतृत्व में हो रहे भारत के बदलाव पर बड़ा बयान दिया।
UP News: पीएम मोदी की 51वीं काशी यात्रा
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वे सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री की 51वीं काशी यात्रा है और हर बार काशी एक नए स्वरूप में सामने आती है। आज नई काशी, विश्व के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।
UP News: दूरदर्शी नेतृत्व का लोहा दुनिया मान रही
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता, निर्णय लेने की क्षमता और जनकल्याणकारी नीतियों ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाया है। विदेशों में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं, जो उनकी वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाते हैं।
UP News: ऑपरेशन सिंदूर और महादेव का जिक्र
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाइयों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब अपने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है। पहलगाम में आतंकियों का सफाया इसका उदाहरण है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “जब बेटियों के सिंदूर को अपवित्र किया गया, मैंने वचन लिया था बदला लेने का। भोलेनाथ की कृपा से वह वचन पूरा हुआ।”
UP News: किसानों के लिए बदल रहा है भारत
मुख्यमंत्री ने किसानों की स्थिति पर भी बात करते हुए कहा कि पहले किसान आत्महत्या करता था, अब आत्मनिर्भर बन रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और अन्य योजनाओं से किसानों का जीवन बेहतर हुआ है। देश का अन्नदाता अब गर्व से खड़ा है।
UP News: विकास कार्यों की सौगात
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सीएम योगी ने काशी में 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी, आध्यात्मिकता के साथ आधुनिकता का संगम बन चुकी है।