CG News: बतौली में हाथियों का आतंक, 7 घरों को बनाया निशाना, सलाहायडीह में जमाया डेरा

- Pradeep Sharma
- 04 Jul, 2025
CG News: बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र के चवरपानी तिरंग में बीती रात 6 हाथियों के दल ने 7 घरों को ढहा दिया। जानकारी के अनुसार बतौली के आरएफ 2647 सेलेम बेवरा सलाहायडीह में हाथियों ने डेरा जमाया था।
CG News: बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र के चवरपानी तिरंग में बीती रात 6 हाथियों के दल ने 7 घरों को ढहा दिया। जानकारी के अनुसार बतौली के आरएफ 2647 सेलेम बेवरा सलाहायडीह में हाथियों ने डेरा जमाया था। जहां 6 हाथियों के दल ने तिरंग चवरपानी में 7 ग्रामीणों घरों को हाथियों ने ढहा दिए।
CG News: सलाहायडीह बिट प्रभारी पालेश्वर राम ने बताया कि, बीती रात 7 घरों को हाथियों ने ढहा दिए हैं। पांच हाथियों का दल धौरपुर क्षेत्र में चले गए है। जबकि 1 हाथी अभी भी बतौली के सेलेम बेवरा में रुका है। जिसके चलते ग्रामीणों को हाथियों के हमले का खतरा बना हुआ है।