CG News : करंट की चपेट में आने से हाथी की गई जान, किसान पर कार्रवाई शुरू

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
डीएफओ ने कहा कि हाथी की वास्तविक उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
CG News : कोरबा। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत बैगामार जंगल में फसल के लिए लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। सुबह के समय ग्रामीणों ने खेत में काम करने के दौरान एक हाथी को जमीन पर गिरा हुआ पाया, जिसकी करंट लगने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मृत हाथी के झुंड से बिछड़कर खेत की ओर चले जाने की बात सामने आई है।
कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एक किसान ने फसल बचाने के लिए खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई। पूछताछ में किसान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वन विभाग अब यह जांच कर रहा है कि इस घटना में और कितने लोग शामिल हैं। डीएफओ ने कहा कि हाथी की वास्तविक उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।